
मुंबईः श्वेता तिवारी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी ने प्रयाग के महाकुंभ में डूबकी लगाई। महाकुंभ से आते ही श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, श्वेता तिवारी ने एक अजनबी आदमी के साथ पोज देकर हंगामा मचा दिया। श्वेता तिवारी और ये शख्स दोनों ही येलो कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। श्वेता तिवारी और इस अजनबी को देखकर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं श्वेता के फैंस और ट्रोल्स में कमेंट्स के जरिए झगड़ा होता भी दिखाई दिया।
बता दें, श्वेता तिवारी के साथ तस्वीर में जो शख्स नजर आ रहा वह उनका छोटा भाई है जिसके साथ वह पोज दे रही हैं। इस दौराना दोनों ने टविनिंग की हुई है। श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने बेटे और भतीजे से साथ एक तस्वीर शेयर करके बताया था कि वो मामा के घर पर हैं।