
खंडवाः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी हाल ही में सुलगांव में ट्राला व बोलेरो कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। अब फिर इसी स्थान पर एक और सड़क हादसे का मामला सामने आया है। पुनासा रोड पर सुलगांव में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। सुलगांव में नायरा पेट्रोल पंप के पस की बताई जा रही है। धनगांव पुलिस के मुताबिक बस मूंदी से सनावद होते हुए ओंकारेश्वर जा रही थी।
वहीं दूसरी तरफ ग्राम मसलाई निवासी जितेंद्र पिता देवीसिंह मानकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप के सामने बस ने जितेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।