
होशियारपुरः गढ़शंकर होशियारपुर रोड के पास गोली गांव में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां भारत पेट्रोलियम की सिलेंडर से भरी कैंटर गाड़ी की कार से टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह भरत गैस से भरे सिलेंडरों से भरा कैंटर लेकर जम्मू से लालड़ू चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान जब वह उक्त स्थान पर पहुंचा तो गढ़शंकर की ओर से आ रही एक कार के साथ भयानक टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना गढ़शंकर से एएसआई रवीश कुमार ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ितों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।