
जालंधर (ENS) : थाना कैंट के अधीन आती परागपुर चौंकी की पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों पर नकेल कसते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 4 वाहनों को बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि चौंकी प्रभारी मदन सिंहकी टीम ने 20 फरवरी को कोट कलां चौक के निकट रुटीन गश्त दौरान बिना रजिस्टर्ड नंबर प्लेट की बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने पर चोरी की बाइक बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय चौधरी उर्फ पन्नी पुत्र संतोष चौधरी निवासी जग्गी पंच पुराना,हरि सिंह उर्फ हरि पुत्र जगविंदर सिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा साहिब पिंड कोट खुर्द और विहलड़ां निवासी रोहड़ा, परागपुर, जालंधर के रूप में हुई। दोषियों के खिलाफ थाना कैंट में बी.एन.एस. की धारा 303(2), 3(5), और 111 अधीन एफ.आई.आर. नंबर 19 तारीख 20.02.2025 दर्ज की गई थी।
आरोपियों ने चोरी की वारदातें कबूल की है। आरोपियों निशानदेही पर पुलिस टीम ने 22 फरवरी को एक्टिवा स्कूटर रजिस्ट्रेशन नंबर पी.बी.08-एफ.डी-5191, पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर पी.बी.08-बी.वी-5480 और होंडा लिवा मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर पी.बी.08-सी.यू.-2023, चोरी के वाहनों को बरामद किया।