
Health News,Lifestyle: फैटी लिवर डिजीज (Fatty Liver Disease) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है, जो गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण तेजी से बढ़ रही है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह लिवर सिरोसिस या लिवर फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। डॉक्टर्स और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ खास तरह के फूड्स इस बीमारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप भी अपने लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इन 5 फूड्स से दूरी बनाकर रखें।
1. प्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods)
बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड फूड्स, जैसे चिप्स, बिस्किट्स, इंस्टेंट नूडल्स और रेडी-टू-ईट मील्स में ट्रांस फैट और प्रिजर्वेटिव्स की भरमार होती है। ये लिवर में फैट जमा करने की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं।
2. ज्यादा चीनी वाले फूड्स (High Sugar Foods)
सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस, मिठाइयाँ और चॉकलेट जैसे हाई शुगर फूड्स लिवर में फैट का निर्माण बढ़ाते हैं। फ्रक्टोज से भरपूर फूड्स लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides) बढ़ाते हैं, जो फैटी लिवर की वजह बन सकते हैं।
3. तला-भुना और जंक फूड (Fried & Junk Foods)
बर्गर, पिज्जा, समोसा, पकोड़े और डीप-फ्राइड फूड्स हाई कैलोरी और सैचुरेटेड फैट से भरपूर होते हैं, जो लिवर को डैमेज कर सकते हैं। लगातार इनका सेवन करने से फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है।
4. अल्कोहल (Alcohol)
अत्यधिक शराब पीना लिवर के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। अल्कोहल लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है।
5. रिफाइंड कार्ब्स (Refined Carbohydrates)
सफेद ब्रेड, मैदा, पास्ता और व्हाइट राइस जैसे रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाते हैं, जिससे फैटी लिवर का खतरा बढ़ सकता है। इनके बजाय साबुत अनाज, दलिया और ब्राउन राइस का सेवन करना बेहतर होता है।
कैसे बचें फैटी लिवर से?
हरी सब्जियाँ और फल खाएँ
फाइबर युक्त डाइट लें
नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
प्रोसेस्ड और जंक फूड से परहेज करें
ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल करें
अगर आप अपने लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इन 5 फूड्स से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सही लाइफस्टाइल अपनाकर आप फैटी लिवर जैसी समस्याओं से बच सकते हैं। अगर आपको पेट में भारीपन, थकान या लिवर से जुड़ी कोई समस्या महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।