
मोहाली: पंजाब सरकार द्वारा ट्रवेल एजंटों पर कार्रवाई करने का सिलसला लगतार जारी है। इसी कड़ी में आज स्थानीय पुलिस ने फर्जी ट्रवेल एजंटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 201 एजंटों के दफतरो की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगो पर मामला दर्ज किया है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एस.पी हरबीर सिंह अटवाल और एस.पी मनप्रीत सिंह ने बताया की लोगों को एजेंटी की आड़ मे ठगने वाले आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने 413 शिकायतों की जांच कर 9 पर कार्रवाई कर दी है। यदि किसी के पास फर्जी एजेंटो की कोई जानकारी या शिकायत पेंडिंग है तो उसकी जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।