
आरोपी की पेशी पर पुलिस को लगी फटकार
लुधियानाः जिले में पति आलोक ने लूट की साजिश का झूठा नाटक रचकर कुछ दिन पहले साथियों सहित पत्नी लिप्सी मित्तल की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं आज पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाई तो वकीलों द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हाय हाय के नारे लगाते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने के गुहार लगाई गई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, आरोपी का 7 दिनों का पुलिस रिमांड मिला हुआ था, लेकिन पुलिस आरोपी को 5वें दिन कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई। जहां पुलिस रिमांड खत्म होने से पहले आरोपी की पेशी को लेकर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई।
मामले की जानकारी देते हुए वकील विशाल बासंल ने कहा कि प्रशासन पर एक सवालियां निशान उठ रहा है। दरअसल, लिप्सी का 25 फरवरी को भोग है। जिसके चलते प्रशासन पुलिस रिमांड से पहले आलोक और प्रेमी को पुलिस रिमांड खत्म होने से पहले ही कोर्ट में पेशी के लिए ले आई। जिसके लिए कोर्ट में कोई अर्जी दायर नहीं की गई। विशाल ने कहा कि पुलिस ने पूछताछ में बताया कि उन पर थाना प्रभारी का दवाब था। जिसके चलते आज कोर्ट से पुलिस को फटकार लगाई गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से सबूत रिकवर किए बिना और समय से पहले आरोपी व उसकी प्रेमिका को कोर्ट में पुलिस रिमांड खत्म होने से पहले पेश किया गया।
जब कोर्ट से पुलिस को फटकार लगी तो पुलिस बिना किसी बात से कोर्ट से आरोपियों को भगाकर ले गई। उन्होंने कहा कि माननीय अदालत ने पुलिस को रिमांड खत्म होने पर आरोपी को पेश करने के लिए कहा है। बता दें कि गत रविवार आलोक कुमार अपनी पत्नी लिप्सी मित्तल के साथ बी-मैक्स मॉल से डिनर कर लौट रहा था। डेहलों के पास आलोक ने कार रोककर बाथरूम जाने का बहाना बनाया। तभी कुछ बदमाशों ने कार पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले आलोक पर हमला किया और जब लिप्सी अपने पति को बचाने आई, तो उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद बदमाश उसके गहने लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ में सच सामने आ गया। यह कोई लूट नहीं, बल्कि आलोक द्वारा रची गई साजिश थी। उसने अपने ऑफिस में काम करने वाली एक महिला के साथ मिलकर बदमाशों को सुपारी दी थी, ताकि हत्या को लूट की वारदात का रूप दिया जा सके। आलोक से अपना जुर्म कबूल कर किया। पुलिस ने आलोक, उसकी प्रेमिका और हत्या में शामिल 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार और आलोक की कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है।