
मोगाः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोककर तालाशी ली। डीएसपी रविंदर सिंह ने कहा कि थाना 2 की पुलिस ने फिगो कार नंबर पी बी ए 8547 को रोका था और उक्त कार पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ था। डीएसपी ने कहा कि कार में सवार धर्म सिंह, मुख्तियार सिंह और गुरदीप सिंह की तालाशी के दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले है। डीएसपी ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है और यह हेरोइन बेचने के लिए आए थे। डीएसपी ने कहा कि आज आरोपियों को मेडिकल करवा कर तीनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ में आरोपियों से बड़े खुलासे होने की संभावना है।