
प्रयागराजः प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में अभी भी काफी भीड़ है। वहीं आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने सगं में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। भारी भीड़ के बीच अक्षय श्रद्धा-भक्ति में लीन दिख रहे हैं। वहीं उनके चारों तरफ भारी सिक्यॉरिटी भी दिख रही है। अक्षय कुमार इस वीडियो में पूजा करते हुए दिख रहे हैं, जहां उनके आसपास खड़े लोग उन्हें एक झलक देखने के लिए उतावले दिख रहे हैं। बता दें कि आज 24 फरवरी को महाकुंभ को 43वां दिन है और दो दिन बाद ये खत्म होने जा रहा है।
Mahakumbh में गंगा स्नान करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar, झलक पाने के लिए लोग बेताब, देखें वीडियो#MahaKumbh2025 #AkshayKumar #viralvideo #Trending #ToxicTheMovie #KatrinaKaif #Sridevi pic.twitter.com/E4n0saSj40
— Encounter India (@Encounter_India) February 24, 2025
आखिरी के 2 दिनों में यहां की भीड़ काफी बढ़ गई है और करोड़ों लोग प्रयागराज की तरफ बढ़ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं… इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।” पावन संगम के तट पर महाकुंभ का विराट स्वरूप दुनिया देख रही है। आस्था के सबसे केंद्र महाकुंभ में अब तक देश और दुनिया से 62.06 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है। महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व को लेकर अभी से ही आस्थावानों का जमावड़ा होने लगा है। रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। रविवार भोर से शुरू हुई डुबकी रात आठ बजे तक लगती रही। दिन भर में 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया। इससे पहले महाकुंभ में बोनी कपूर भी पहुंचे और यहां भीड़ देखकर उन्होंने हैरानी जताई।
उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि इससे पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन एक बार मैं अपने दादा जी की राख यहां लेकर आया था। इसके बाद मैं प्रयागराज एक इवेंट के लिए आया, लेकिन इस बार जैसा नजारा मैंने कभी नहीं देखा।’ उन्होंने भारी भीड़ देखकर कहा, ‘यहां का पूरा माहौल… हमारे भारत में इतनी बड़ी जनसंख्या है, मुझे अब लगता है कि हमारे देश में 140 करोड़, 150 करोड़ लोग हैं।’ बता दें कि अब तक ‘महाकुंभ 2025’ में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए जिनमें अदा शर्मा, अनुपम खेर, बोनी कपूर, मिलिंद सोमन, कबीर खान, रेमो डिसूज़ा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, ममता कुलकर्णी, नीना गुप्ता, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, सोनल चौहान, श्रीनिधि शेट्टी, तनीषा मुखर्जी जैसे सितारे शामिल रहे हैं।