
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, माहौल बना तनावपूर्ण
गुरदासपुरः श्री हरगोबिंदपुर साहिब के पास पड़ते गांव चीमा खुड्डी में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब किसान और प्रशासन आमने-सामने हो गए। प्रशासन की ओर से कटड़ा एक्सप्रेस-वे को लेकर किसानों की जमीन एक्वायर की जा रही है, लेकिन किसान लगातार इसका विरोध कर रहे है।
जानकारी अनुसार किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला गुरदासपुर के सीनियर मीत प्रधान झिर्मल सिंह बज्जूमान की अगुवाई में सैकड़ों की गिनती में किसानों ने धरना लगाकर एक्सप्रेस-वे की जमीन एक्वायर करने आए प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया। जिला सीनियर मीत प्रधान झिर्मल सिंह ने बताया कि प्रशासन धक्के के साथ किसानों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है। वह प्रशासन की धक्केशाही नहीं चलने देंगे, जिसकों लेकर विरोध किया जा रहा है।
इस मौके एसडीएम बटाला विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन एक्वायर की जा रही है। जमीनों की पेमेंट किसानों को कर दी गई है। इसके बावजूद किसानों की ओर से काम में रुकावट डाली जा रही है। किसानों के विरोध को देखते और सुरक्षा के मद्देनजर एसपी हेड क्वार्टर बटाला जसवंत कौर और डीएसपी हरगोबिंदपुर साहिब हरकृष्ण सिंह की अगुवाई में मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।