
फिरोजपुरः जिले के रेलवे रोड जीरा स्थित मशहूर कंडा ज्वैलर की दुकान पर नकाबपोश हमलावारों द्वारा फायरिंग की दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 2 नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और ज्वैलर की दुकान पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलर के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं घटना को लेकर जीरा के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह और दुकानदार के प्रधान रघुबीर सिंह ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व विधायक ने कहा कि सुखविंदर सिंह कंडा ज्वैलर पर गोली चलने की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि 2 गैंगस्टरों द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर एसएसपी भूपिंदर सिंह से बात की है और उन्होंने घटना को लेकर चेतावनी दी है। अगर पुलिस ने आज शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो जल्द ही हमलावरों को नहीं पकड़ा तो जीरा शहर के व्यापारी बंद कर देंगे।
पूर्व विधायक ने कहा कि ज्वैलर के भाई सोनू से बात हुई है और उन्होंने कहा कि उन्हें अज्ञात नंबरों से फोन आते है, लेकिन वह विदेश नबंरों को नहीं उठाते। इसी के चलते आज गोलियां चलाई गई। उन्होंने यूनियन से अपील की है कि अगर पुलिस आज आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो अनिश्चित कॉल के लिए दुकानों को बंद किया जाएगा। बता दें कि आज हमलावारों द्वारा चलाई गई गोली दुकान के शीशे में लगी। इस दुकान से कुछ दूरी पर पुलिस स्टेशन है और इन नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों के हौंसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए।