
नई दिल्लीः विधानसभा चुनावों में आप पार्टी के खाते में 22 सीटें आई है। वहीं चुनावों से हार मिलने के बाद आज आप पार्टी के सासंद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बड़ी घोषणा की है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय एमसीडी के बारे में लिए हैं। जिसमें यह फैसला किया गया है कि वर्ष 2024- 25 के हाउस टैक्स का जो लोग भुगतान कर देंगे, उनका जितना भी पिछला बकाया हाउस टैक्स होगा, वह सारा का सारा पिछला बकाया माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ”दूसरा 100 गज से 500 गज तक के जो घर हैं, उनका हाउस टैक्स आधा किया जाएगा।
100 गज से नीचे जो भवन हैं, उनका मकान का हाउस टैक्स पूरी तरीके से माफ कर दिया जाएगा। रिहायशी मकान में जिनमें दुकानें चल रही है और उनका व्यावसायिक हाउस है, तो उसमें भी हाउस टैक्स माफ किया जाएगा।” संजय सिंह ने कहा, ”1300 से ज्यादा अपार्टमेंट दिल्ली में ऐसे हैं जिनको हाउस टैक्स का फायदा नहीं मिलता। उनके बारे में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट का 25% हाउस टैक्स माफ किया जाएगा।” दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप पार्टी एमसीडी को लेकर अलर्ट है। इस दौरान पार्टी ने कई ऐलान किए हैं।
हालांकि रविवार को पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, ”दिल्ली एमसीडी में आप सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है। 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।” उन्होंने कहा, ”हमने एमसीडी के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं। देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जो आज अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में एमसीडी की “आप” सरकार लेने जा रही है।” आतिशी ने कहा कि इससे पहले 4,500 कच्चे सफाई कर्मचारियों को सरकार पक्का कर चुकी है।