
टेकः टेलीग्राम पर 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगा है। ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन सेफअटी रेगुलेटर ने सोमवार को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई करते यह जुर्माना लगाया है। कंपनी से बाल उत्पीड़न और हिंसक चरमपंथी मैटेरियल को रोकने के लिए उठाए कदम के बारे में पूछा गया था। कंपनी ने इससे संबंधित सवाल का जवाब देना था, लेकिन जवाब देने में काफी देरी कर दी थी। समय पर जवाब नहीं देने की वजह से ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कार्रवाई की है।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लेकर सख्ती बरत रही है। बीते साल मई में टेलीग्राम को भी इसी क्रम में नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए कहा गया था। रिपोर्ट का जवाब अक्तूबर में दिया गया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वह पूरा ब्यौरा दे कि वह आतंकवाद, हिंसक कंटेंट, बाल शोषण संबंधित कंटेंट रोकने के लिए क्या फैसला लिए जा रहे हैं ? हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर जवाब नहीं दिया गया था। इसी वजह से कंपनी पर कार्रवाई की गई थी।
इससे पहले, टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov को फ्रांस में हिरासत में लिया गया था। ऐप पर गैर कानूनी एक्टिविटीज के आरोप लगे थे। Durov से इसको लेकर जवाब मांगे गए थे। Durov को हालांकि जमानत मिल गई थी, लेकिन टेलीग्राम शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रहा है।