![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पूूर्ण आहुति में नगर के वरिष्ठ लोगों ने लिया भाग
यज्ञ के बाद भंडारा का हुआ आयोजन
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी में नगर खेड़ा बादशाह का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर खेड़ा मंदिर में पाठ बैठाया गया। मंगलवार को पाठ की समाप्ति पर भंडारे का आयोजन किया गया बद्दी गांव समेत सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बद्दी गांव के प्राचीन नगर खेड़ा का मंगलवार को स्थापना दिवस है। इस दिवस को हर वर्ष यहां के लोग बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाते है। यहां पर 9 जनवरी में नगर खेड़ा के पाठ बैठाया गया जिसमें पंडि़त द्ववारिका प्रसाद, नितिन शर्मा, भावेश शर्मा, विपन शर्मा, पवन शर्मा ने दोनों समय पाठ किया। मंगलवार को पाठ का अंतिम हवन यज्ञ किया गया। जिसमें बद्दी के बीरबल दास, जसवंत राय, तरक्की लाल, डा. दीनानाथ, कृष्ण कौशल, मदन गोपाल, केवल कृष्ण, दिनेश कौशल समेत बद्दी गांव वासी शामिल रहे। हवन में पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बद्दी निवासी तरक्की लाल ने बताया कि बद्दी गांव के स्थापना के साथ ही नगर खेड़ा की भी स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद यहां पर नगर खेड़ा को स्थान दिया गया। उसके बाद हर वर्ष नगर खेड़ा का स्थापना दिवस स्थानीय लोग बड़े चाव से मनाते है। इस मौके पर मदिर के पुजारी मंहत प्यारे लाल, दीपू पंडित, अधिवक्ता विशेषर शर्मा, पृथ्वी कौशल, वंदना कौशल, नीलम कौशल, कविता कौशल, अंजलि कौशल, , गुरचरण, चंद्रमोहन, चरणजीत चन्नी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।