![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
कुटलैहड़ की समस्त जनता की सुख समृद्धि के लिए की कामना
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना मुख्यालय पर श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला में चल रहे वार्षिक धार्मिक सम्मेलन में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शिरकत की व राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया और कुटलैहड़ की समस्त जनता के सुख समृद्धि की कामना की। ज्ञात रहे श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला में हर वर्ष एक फरवरी से विशाल धार्मिक समागम शुरू होता है।
हर वर्ष समय समय पर राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला में विवेक शर्मा पहुंचकर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लेकर सेवा करते आ रहे हैं। गौर रहे राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के आश्रम राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला उत्तरी भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और जिला के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में धार्मिक स्थल का एक बड़ा हिस्सा है। यहां हिमाचल एवं अन्य राज्य से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के लाखों भक्त अनुयाई बन चुके हैं। हर कोई बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला पहुंचकर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।