![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
अमृतसरः पुलिस ने 2016 में नाभा जेल ब्रेक मामले के मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह लाडा के खिलाफ एक्शन लिया है। इस बीच जब गुरजीत सिंह लाडा को बठिंडा जेल से लेकर आए पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। दरअसल, लंबे समय से बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर गुरजीत सिंह लाडा को आज भारी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा जेल से अमृतसर लाया गया।
जहां गैंगस्टर को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत ने जहां एक मामले में गुरजीत सिंह को सजा सुनाई, तो वहीं दूसरे मामलों में अदालत में गुरजीत सिंह की केसो की अगली तारीख डाल दी। दरअसल, पटियाला पुलिस और आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट इंटेलीजेंस विंग ने नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह लाडा निवासी डाढ थाना सराय अमानत खां जिला तरनतारन को गिरफ्तार किया था।
उसके कब्जे से पुलिस ने जाली नंबर वाली एक पजेरो कार, एक 30 बोर पिस्टल समेत 44 कारतूस, जाली वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड और पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। पुलिस के मुताबिक गुरजीत की गिरफ्तारी से पंजाब के ही कई इरादा-ए-कत्ल, डबल व ट्रिपल मर्डर, गाड़ियां लूटने और किडनैपिंग करके फिरौती लेने की संगीन वारदातें ट्रेस हुई थी।