![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: थाना मकसूदा के अंतगर्त आते इलाके में आइस फैक्टरी को लेकर लोगों द्वारा फैक्टरी संचालक के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आनंत नगर में स्थित आइस फैक्टरी को लेकर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि फैक्टरी काफी पुरानी है। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी का कहना है कि इलाका निवासियों को आश्वसान दिया गया था कि उसके पास 2023 तक लाइसेंस है और उसके बाद फैक्टरी को बंद कर दिया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि आइस फैक्टरी से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण लोगों को सास लेने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
इलाका निवासियों ने कहा कि फैक्टरी में काम बढ़ा दिया गया, जिसके चलते बच्चों की आंखों में इसका गलत असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 2014 में फैक्टरी के खिलाफ प्रशासन को शिकायत दी थी। जिसके बाद 2023 में प्रदूषर्ण बोर्ड को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का कहना है कि अब फैक्टरी संचालक द्वारा बोर करवाया जा रहा है और फैक्टरी को ओर बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में जहरीले सिलेंडर लगाए जा रहे है। आज लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद बोर के काम को रूकवा दिया गया है।
इलाका निवासियों ने प्रशासन से फैक्टरी के अवैध रूप से चलाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा था और चालान काटने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने बताया कि जतिन नामक फैक्टरी का संचालक है और उसका दफ्तर मिलाप चौक के पास है, लेकिन उसने कलुदीप नामक व्यक्ति के नाम पर फैक्टरी को चलाया जा रहा है। इलाका निवासियों ने कहा कि जहरीली गैस के चलते 2 से 3 बच्चे बेहोश हो चुके है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आज पुलिस को शिकायत दी तो उन्होंने कहा कि इसमें उनका कोई काम नहीं है। जिसके बाद पार्षद नीरज जस्सल को घटना की सूचना दी गई है और उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने का आश्वासन दिया है।