![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्राद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के मौके पर महाकुंभ में श्राद्धालुओं की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है। देश-विदेशों से लोग महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं। लोग बस किसी तरह प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचना चाहते हैं, फिर उन्हें इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े। ऐसा ही एक मामला बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां लोगों की भीड़ ने ट्रेन में घुसने के लिए एसी कोच के शीशे ही तोड़ दिए।
Station पर Swatantrata Senani Express के AC कोच के भीड़ ने तोड़े शीशे
more info : https://t.co/ui3mmZXHmk#SwatantrataSenaniExpress #TrainVandalism #RailwayNews #ViralVideo #TrainAttack #GoldRate #IndianRailways #KareenaKapoorKhan #ashishchanchlani pic.twitter.com/JCEVBnXlL3
— Encounter India (@Encounter_India) February 11, 2025
इस घटना के दौरान ट्रेन में बैठे यात्री बाल-बाल बचे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई पाप धोने के लिए इस पवित्र स्नान के मौके पर महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाना चाह रहा है। इसके लिए ट्रेनों में लोग ठूस-ठूस कर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ खड़ी थी। जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आई, लोग ट्रेन के डिब्बों में घुसने लगे। यह ट्रेन पहले से ही काफी भरी हुई थी।
कुछ यात्रियों के चढ़ने के बाद ट्रेन फुल हो गई। इसके बाद ट्रेन के गेट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जो गेट पर नहीं जा पाए, उन्होंने ट्रेन की खिड़की से अंदर जाने का सोचा, लेकिन ट्रेन का यह डिब्बा AC कोच था, तो लोगों ने पत्थर से मार-मारकर इस AC कोच का शीशा ही तोड़ दिया। इस दौरान खिड़की के पास बैठे यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। ट्रेन में बैठी एक महिला यात्री इसकी निंदा करते हुए बाहर खड़े यात्रियों से ऐसा करने का कारण पूछा। महिला यात्री ने बाहर खड़े लोगों को काफी कुछ सुनाया।