![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जबलपुरः जिले से एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, नेशनल हाईवे पर ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रैवलर ट्रक और रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई। इसके बाद सामने से आ रही कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग ट्रैवलर में फंसे हुए हैं। पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू में जुटी है।
![हादसाग्रस्त वाहन।](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2025/02/traveler-2.jpg)
जानकारी मुताबिक, जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर ग्राम बरगी के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था कि ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर से टकरा गया जिससे ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है कार भी उन वाहनों से भिड़ गई।
ट्रक, Traveller और कार की टक्कर में 7 की मौत, कई लोग ट्रैवलर में फंसे#DestroyVDay #BoycottLaila #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/1mmpLJP80F
— Encounter India (@Encounter_India) February 11, 2025
एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। एसडीओपी पारुल शर्मा और सिहोरा थाना पुलिस क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने में लगी है।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पारुल शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक कौन है और कहां के रहने वाले हैं, इसके साथ ही दुर्घटना के स्पष्ट कारणों का भी पुलिस पता लगा रही है।