
जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला कोट बाबा दीप सिंह नगर से सामने आया है, जहां 2 चोरों द्वारा कार्बन फैक्टरी में घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंचे फैक्टरी मालिक अशोक पलटा ने कर्मियों के साथ मिलकर दोनों को काबू कर लिया।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दोनों चोर फैक्टरी में तोड़फोड़ सामान चोर कर रहे थे और बाद में कोने में बैठकर दोनों नशे का सेवन कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू कर लिया गया है। वहीं फैक्टरी के कर्मियों द्वारा दोनों चोरों की जमकर छित्तर परेड की गई। मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि चोरों द्वारा ईंटो से हमला करके कैमरे तोड़ दिए गए।
वहीं दातर से हमला करके दफ्तर में घुस गए और दफ्तर से सामान चोरी किया गया। फैक्टरी मालिक ने कहा कि सिलेंडर को लेकर चोर फरार हो गए। फैक्टरी मालिक ने कहा कि आज सुबह जब फैक्टरी खोली तो देखा कि फैक्टरी में चोरों द्वारा तोड़फोड़ की गई और सामान चोरी किया गया। इस दौरान फैकटरी के कर्मियों ने 2 चोरों को काबू कर लिया है और उनकी जमकर छित्तर परेड की गई। घटना की सूचना फैक्टरी मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है।