![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
अमृतसरः अमेरिका ने 2 दिन पहले 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था। इस मामले में डिपोर्ट हुए दिलेर की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, 5 फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय सी-17 विमान के जरिए अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान डिपोर्ट होकर भारत लौटे यात्रियों ने बताया कि उन्हें एजेंटों ने अवैध रूप से (2 नंबर) में अमेरिका भेजा था। जिसके बाद एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ अमृतसर देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि अमेरिका से निर्वासित होने के बाद अमृतसर जिले के थाना राजा जांसी, सलेमपुर निवासी दलेर सिंह की शिकायत पर सतनाम सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी कोटला खैरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसएपी ने कहा कि एजेंट सतनाम सिंह फरार हो गया है और फिलहाल पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और उसके ऑफिस को भी पुलिस ने बंद कर दिया है।