नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नई भर्ती निकाली है। आईओसीएल ने नॉन एक्जिक्यूटिव (Non-Executive) कैटेगरी और स्पेशल भर्ती ड्राइव (SRD) में बेंचमार्क दिव्यांकता (PWD) वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईओसीएल ने कुल 246 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार योग्य है।
बीई, बीटेक और मास्टर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अयोग्य माने जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईओसीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2025 है।
आईओसीएल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उण्र 18 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। जूनियर ऑपरेटर ग्रेड 1 के लिए 10वीं पास हो। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (केमिकल प्लांट), इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट, फिटर, मेकेनिक-कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम, वायरमैन, मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉरेम्शन टेक्नोलॉजी एंड ईएसएम ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
जूनियर अटेंडेंट ग्रेड 1 पद के लिए उम्मीदवार का 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री का होना जरूरी है। साथ ही 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड का होना जरूरी है। आईओसीएल भर्ती 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।