जालंधर, ENS: नगर निगम में भले ही आप पार्टी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर घोषित कर दिया है, लेकिन आप पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू सहित 5 पार्षदों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार 5 वार्डों के आप पार्षदों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें दावा किया गया है कि उक्त पार्षद के कागजात में कमी है। फिर भी चुनाव से पहले उनके नामांकन रद्द नहीं किए गए।
कांग्रेस के लीगल सेल ने आरोप लगाया है कि उक्त पार्षदों ने चुनाव में धांधली की है। वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंगा सिंह मुद्दर ने आम आदमी पार्टी की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर बनाए गए बलबीर सिंह बिट्टू के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं बिट्टू की पत्नी करमजीत कौर वार्ड नंबर 11 से पार्षद हैं। उनके खिलाफ एक मतदाता अनिल कुमार ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दोनों पार्षदों का नामांकन सही तरीके से नहीं भरा गया, उसमें कई खामियां हैं। आरोप है कि दोनों के नामांकन में हलफनामा नोटरीकृत नहीं था। यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। पूर्व पार्षद और कांग्रेस के लीगल सेल के नेता रवि सैनी ने पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका दायर की है।
रवि सैनी ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर AAP प्रत्याशी, वर्तमान पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने 400 वोटों की हेराफेरी की है। इसी तरह वार्ड-24 से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतीश धीर द्वारा एसडीएम की कोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें उन्होंने AAP के पार्षद अमित ढल्ल पर नामांकन में सही जानकारी न देने के आरोप लगाए हैं और दर्ज एफआईआर का डेटा छिपाने के भी आरोप हैं। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-48 से हारने वाले आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू द्वारा दायर की गई याचिका में उन्होंने आम आदमी पार्टी के पार्षद हरजिंदर सिंह लाडा पर मतदान के दौरान हेराफेरी के आरोप लगाए हैं।