10 दिन पहले हुई थी शादी
फाजिल्काः जिले में बाइक और ट्राली में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में नवविवाहित युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव लाधुका के पास हुए हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव लाधुका की ओर जा रहे थे।
घायल युवक सुनील ने बताया कि वह अपने मामा के दो बेटों के साथ बाइक पर सवार था। लाधुका के पास ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सुनील का आरोप है कि वे सड़क के अपनी तरफ चल रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
हादसे में मंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को गंभीर हालत में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजन सुरिंदर सिंह ने बताया कि मंजीत की शादी महज 10 दिन पहले हुई थी। गरीब परिवार से आने वाले मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।