लुधियानाः जिले में लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर चलती BMW कार में आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे में गनीमत यह रही परिवार बाल-बाल बच गया। दरअसल, घटना के दौरान कार में बैठे लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की चपेट में आने से कार जलकर राख हो गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है।
वहीं आग लगने से गाड़ी के टायर भी जलकर राख हो गए। घटना के दौरान लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। कार में आग के दौरान लोगों को दूर घटना स्थल से दूर किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बीएमडबल्यू गाड़ी हादसे में बुरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगने के पर्याप्त समय तक दमकल विभाग की टाम मौके पर हीं पहुंची, जिसके चलते लोगों द्वारा पानी की बाल्टियां डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।