अमृतसरः अटारी हलके के नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने विधायक पर आरोप लगाए। दरअसल, सरपंच ने पंचायत विभाग के अधिकारियों का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद घरिंडा थाना पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक और पंचायत विभाग गांव के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। उन्हें जनता ने इसलिए चुना है कि गांव में विकास हो, लेकिन विभाग विधायक के आदेश पर काम नहीं होने दे रहा है।
इसीलिए उन्होंने पंचायत विभाग में जाकर अधिकारियों का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि सरपंच ने सरकारी दफ्तर में जाकर गलत भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके चलते थाना घरिंडा पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद किसान संगठनों और ग्रामीणों ने पंचायत विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गुरप्रीत सिंह ने सिर्फ गांव के विकास को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन विभाग ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। उन्होंने मांग की कि सरपंच पर दर्ज मामला तुरंत रद्द किया जाए। थाना घरिंडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरपंच गुरप्रीत सिंह ने सरकारी दफ्तर में जाकर वीडियो बनाई और उसे फेसबुक पर अपलोड किया, जिसमें गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच डीएसपी अटारी द्वारा की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद होगी।