जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंजाब रोडवेज के 3 कर्मियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड में चैकिंग की जा रही थी।
इस दौरान पासपोर्ट दफ्तर की ओर से एक व्यक्ति हाथ में लिफाफा लेकर पैदल आ रहा था। उक्त व्यक्ति नाके पर पुलिस को देखकर वह घबरा गया और उसने अपने हाथ से लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया, जिसके बाद वह तेजी से वापस मुड़ गया। इस दौरान उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को रोककर घटना स्थल से लिफाफे की चैकिंग की गई तो लिफाफे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान अजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र अवतार सिंह निवासी संजय गांधी नगर, फिरोजपुर के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपी मोहल्ला अमरगढ़ बशीरपुरा रामा मंडी जालंधर में रह रहा है।
आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 18 दिनांक 31.01.2025 को 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के बाद 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर में दर्ज की गई। आरोपी से पूछताछ के दौरान 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजीत ने कबूल किया कि उसने दीपक शर्मा पुत्र वरिंदर शर्मा निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी और कीरत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सुलतानविंड, अमृतसर के व्यक्तियों से हेरोइन खरीदी है। अजीत पंजाब रोडवेज में इंस्पेक्टर के पद पर तैनाता है। वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके दोनों के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक मशीन बरामद की गई।