जीरकपुरः जिले के बलटाना में आज एक साधु के वेष में नकली बाबे को मोहल्ला वासियों ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार बाबा लोगों के घरों में जाकर पैसे मांग रहा था। इस दौरान वह रास्ते में आने जाने वाले लोगों को रोक रहा था और उनसे भी पैसे मांग रहा था। जिसके बाद इलाका निवासियों ने शक के आधार पर बाबे को पकड़ा और उससे गहनता से पूछताछ करनी शुरू कर दी। लोगों द्वारा काबू किए नकली बाबे द्वारा सवालों के जवाब टाल मटौल कर दिए जाने लगे।
इलाके में लोगों ने नकली बाबे को किया काबू
MORE INFO :https://t.co/CaQRIzLWmg#FakeBaba #CrimeNews #ViralNews #Sikandar #MannaraChopra #GautamGambhir pic.twitter.com/vSPaLdTbsI
— Encounter India (@Encounter_India) February 3, 2025
जिसके बाद अन्य लोग मौके पर इकट्ठा होने शुरू हो गए और बाबे की पोटली की तालाशी लेनी शुरू कर दी। तालाशी के दौरान बाबे की पोटली से कुछ कपड़े मिले। इस दौरान लोगों ने जब बाबे के कपड़े उतारने शुरू किए तो यह देखकर सब लोग हैरान रह गए। दरअसल, बाबे ने नीचे दूसरे वस्त्र पहने हुए थे और ऊपर से साध का वेष धारण किया हुआ था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोगों ने नकली बाबे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाई बल्कि उसकी जमकर नकली बाबे को लताड़ लगाते हुए बाबे को मौके से भगा दिया।