लारेंस के नाम पर हमलावारों ने मांगी फिरौती
मानसाः पंजाबी दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के नजदीकी साथी के घर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मूसेवाला के साथी परगट सिंह के घर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बाइक सवार घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवान रात समय घर के बाहर फायर करके फरार हो जाते हैं। जिसके बाद परगट सिंह को इंग्लैंड के नंबर से फोन किया जाता है, मगर वह फोन नहीं उठाते।
जिसके बाद परगट सिंह को मैसेज आता है, जिसमें उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस दौरान मैसेज में कहा गया कि वह 30 लाख रुपए दें, वरना अगला नबर उसका होगा, बदमाशों ने मैसेज में कहा कि वह बेशक गनमैन लें ले या फिर गाड़ी बुलेट प्रूफ करवा लें। इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। बता दें कि परगट सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के गीत मेरा नाम में काम किया था, बह एक ट्रांसपोर्टर है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।