जालंधरः बस्ती दानिशमदां स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो जल्द ही झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट और पत्थरों से हमला किया। हमले के चलते गली में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। जैसे ही इलाके में भीड़ जमा हुई, दोनों पक्षों के युवक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना पांच के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचित किया गया था कि वाल्मीकि मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें ईंट और पत्थरों से हमला किया गया और गाड़ियों के शीशे टूट गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना के समय दोनों पक्ष छतों पर पतंग उड़ा रहे थे, जहां किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।