जालंधर, ENS: महानगर के बस्तियात इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। जहा नशे की चपेट मे आने से एक परिवार ने घर के चिराग को खो दिया। मृतक की पहचान पारस भगत के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों और इलाका वासियों ने नशे के कारोबार को बंद करवाने की गुहार लगाई है।
इस घटना से आहत होकर मृतक के परिजनों ने ऐलान किया कि जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस और सरकार से गुहार लगाई है कि नशे की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए ताकि की किसी और का बच्चा ज़िंदगी की जंग न हार सके।