
फाजिल्का : अकसर मामूली बातों को लेकर विवाद के मामले सामने आते रहते है। यह विवाद इतने बढ़ जाते है कि लोगों में खूनी विवाद शुरु हो जाता है। ऐसा ही मामला फाजिल्का से सामन आया है। जहां 180 रुपए के बिल के लिए विवाद हो गया। घटना कौड़ियांवाली गांव की है।
पीड़ित दुकानदार राजू ने बताया कि तीनों युवक पहले शराब के ठेके से बोतल खरीदकर लाए और फिर अहाते में बैठकर शराब पी। इसके बाद उन्होंने खाना भी मंगाया। जब राजू ने उनसे बिल के 180 रुपए मांगे, तो युवक भड़क गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
दुकानदार ने बताया कि 3 युवकों ने शराब के अहाते में जमकर हंगामा किया और दुकान में रखी अंडे की ट्रे, कुर्सियां और अन्य सामान की तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसका हाथ भी तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।