जालंधर, ENS: महानगर में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब रोडवेज के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह हाल वासी मोहल्ला बशीरपुरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद करके मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने 50 ग्राम और हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर स्थित पंजाब रोडवेज डिपो में इंस्पेक्टर अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।