बठिंडाः जिले में लगातार दूसरी बार गोलियां चलने की घटना सामने आई है। इससे पहले हाजी रतन रोड पर कार और बाइक की टक्कर को लेकर कार चालक द्वारा गोलियां चलाई गई थी। वहीं अब तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के होटल के कार्ड बांटने गए 2 युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते लोगों ने हमला कर दिया। घटना में गुरप्रीत सिंह और मंगू सिंह नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित गुरप्रीत सिंह, जो फतेहगढ़ का रहने वाला है, ने बताया कि जब वे यूनिवर्सिटी में होटल के कार्ड बांट रहे थे, तभी लगभग 50-60 युवकों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल गोलियां चलाईं बल्कि लोहे की रॉड से भी वार किए। घायल युवकों को तत्काल बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही के अनुसार, पीड़ितों के बयान के आधार पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।