ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जोकि अमृतसर से ऊना आ रही थी उस बस में सवार एक महिला व पुरुष को 8.53 ग्राम चिट्टे सहित एसआईयू टीम ने गांव पंडोगा में पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर कर रही महिला प्रियंका व उसके साथी राहुल को एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हिमाचल पंजाब वार्डर स्तिथ दमन होटल के पास बस रुकवा कर काबू कर लिया जिनसे 8.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपितों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपितों की पहचान राहुल पुत्र इंदरजीत सिंह निवासी पोलियां बीत तहसील हरोली व प्रियंका पत्नी सागर पुरी, वार्ड न 6 मेन बाजार ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।