जालंधर, ENS: महानगर में गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मार ली और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान सरबजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक की दूसरी शादी हुई है। वहीं दूसरी महिला ने आरोप लगाए है कि सरबजीत ने पहले परिवार से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
सरबजीत की पहली शादी बटाला में हुई थी, जिसमें उनके 2 बेटे हुए थे। अब दूसरी पत्नी ने आरोप लगाए है कि साल पहले उन्हें पहले परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन इसकी पति द्वारा शिकायत नहीं की गई। पत्नी का आरोप है कि बेटा विदेश में रहता है, जबकि पहली पत्नी और बहू यहां ही रहती है। पत्नी ने कहा कि सरबजीत बैंक में नौकरी करता था, आज छत पर जाकर सरबजीत ने खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली।