हजारीबागः जंगली हाथियों के एक झुंड द्वारा भारी तबाही मचाने का मामला सामने आया है। सदर प्रखंड के रोला और चानो गांव में हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। वहीं, हाथियों के हमले में 45 वर्षीय किसान छोटू महतो की दर्दनाक मौत हो गई। किसान अपने खेत में बने घर में था कि इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां घुस गया और किसान को पटक-पटककर मार डाला।
वहीं दूसरी ओर हाथियों ने रोला गांव में टमाटर और मटर की फसलों को पूरी तरह से रौंद डाला, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 2 मजदूरों पर भी हाथियों ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह बच निकले। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
वन विभाग ने मृतक छोटू महतो के परिवार को तत्काल राहत के रूप में 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। विभाग ने स्थानीय लोगों को हाथियों के झुंड से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की है। स्थिति अभी स्थिर नहीं हुई है क्योंकि हाथियों का झुंड स्थानीय जंगल में ही मौजूद है और रात के समय गांवों में घुस जाता है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से मुक्ति की मांग की हैं।