डेराबस्सीः गुलाबगढ़ रोड पर गुप्ता कालोनी के नजदीक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। दरअसल, घर में युवक ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र लेट शमशेर सिंह वासी गांव जवाहरपुर के रूप में हुई है। उसका शव तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी से बंधी नाइलोन की रस्सी के फंदे में लटका मिला। मरने की वजह प्रेम संबंध बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी मुताबिक हैप्पी गुलाबगढ़ रोड पर आरओ रिपेयर की दुकान करता था। वह देर रात घर नहीं गया।
Punjab News: पहले व्हाट्सएप पर डाला था सेड स्टेटस, फिर नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम#ViratKohli𓃵 #OrangeCap #planecrash #HeraPheri3 pic.twitter.com/VSGUJE0nx5
— Encounter India (@Encounter_India) January 31, 2025
हालांकि घरवाले उसे तलाशते रहे, परंतु उसने फोन नहीं उठाया। हैप्पी का शव 3 मंजिला ईमारत की टंकी से बंधी लंबी रस्सी से बिल्डंग के दूसरी तरफ लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जांच अफसर एएसआई पालचंद ने बताया सुबह साढ़े 7 बजे सुसाइड की सूचना मिली थी कि युवक ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर देखा तो 3 मंजिला ईमारत की टंकी से बंधी लंबी रस्सी से बिल्डंग के दूसरी तरफ लटका हुआ था, जिसे लोगों की मदद से उतारा गया।
एएएचओ मनदीप सिंह के अनुसार उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चलता है कि प्रेम संबंध को लेकर उसने सुसाइड किया है। परिजनों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले हैप्पी ने व्हाट्सएप पर सेड स्टेटस डाला था, जिसके बाद उसका शव लटकता हुआ मिला। परिजनों ने कहा कि हैप्पी अविवाहित था और 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां के बयान पर पुलिस ने डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों के हवाले कर दी है। पुलिस ने बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई अंजाम दी है।