लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनोवा गाड़ी सहित आरोपियों से हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ मिंटू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी हंबड़ा रोड़, लुधियाना और करण कालड़ा उर्फ करण पुत्र रविंदर कुमार निवासी जवाहर कैंप लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरमीत सिंह 8वीं पास है, जबकि रविंदर कुमार 11वीं पास है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगुवाई में फिरोजपुर रोड़ पर नाकेबंदी पर इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 05 एम 0064 को रोककर तालाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।