अमृतसरः पंजाब में पिछले कुछ दिनों में पुलिस चौकियो पर अटैक होने की घटनाएं सामने आई थी। जिसमें से अधिकतर मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 9 जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला होने की घटना को लेकर पुलिस ने बीते दिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज स्टेट स्पेशल सेल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद बग्गा सिंह और पुशकरण सिंह उर्फ सागर का पुलिस को 3 दिन का रिमांड मिला है। इस मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी भी अधिकारी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। बता दें कि गुमटाला चौकी में जब ग्रेनेड हमले की घटना हुई तो पुलिस ने बताया कि कार का रेडिएटर फटा है। अब डीजीपी गौरव यादव के ट्वीट के बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, लेकिन अभी भी कोई पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।