नगदी लेकर हुए फरार
जालंधर,ens : हमलावरों ने दीप नगर में कॉस्मेटिक की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की। स्मृति कॉस्मेटिक की मालिक प्रीति पत्नी प्रदीप कुमार निवासी दीप नगर ने बताया कि वह किसी काम से गई हुई थी। इसी दौरान लगभग 6 अज्ञात नकाबपोश हमलावर दुकान के अंदर घुसे और तेजधार हथियारों से दुकान में तोड़फोड़ की और हुल्लबाजी करते हुए फरार हो गए।
प्रीति ने बताया कि हमालवरों ने दुकान के शीशे काउंटर और एलईडी तोड़ डाली और दुकान में पड़े करीब 30 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि इस घटना के समय दुकान में काम करने वाली एक लड़की मौजूद थी। जिसने भागकर अपनी जान बचाई।
प्रीति ने बताया कि हमलावरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद फरार होते समय हमलावर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।