अमृतसरः जिले के बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना इतना भीषण था कि हादसे में दपंति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकरारी के अनुसार चीमाबाठ गांव जा रहे पति-पत्नी की ईंटों से भरी ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में टैक्टर ट्रॉली चालक द्वारा कुचलने से पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला भाई को मिलने के लिए जा रही थी।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान कुलवंत सिंह और पत्नी जसबीर कौर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि महिला जसबीर कौर अपने भाई को मिलने के लिए पति कुलवंत सिंह के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि हादसे में ट्रैक्टर ट्राली बिजली का पोल तोड़ते हुए दीवार से जा टकराई। लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत्त था।
जबकि पुलिस का कहन है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर इस बारे में बात करते हुए मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मृतक हमारे गांव का दामाद था और राहिया का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के मायके से चीमाबाठ आ रहा था। जिसे ओवरलोड ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर दोनों गांवों में शोक की लहर छा गई है। वहीं परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और बिना लाइसेंस भट्ठे पर काम करने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसने की अपील की है।