
दुकानें बंद, फ्लाईओवर किया जाम
अमृतसरः जिले के हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को युवक द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई। युवक ने प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि इस मामले में लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में आज वाल्मीकि और रविदासिया समुदाय सहित अन्य लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर आज लोगों द्वारा भंडारी पुल को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया गया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने मांग की कि जब तक संबंधित व्यक्ति को कड़ी सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने दुकानें भी बंद करा दीं। बता दें कि वाल्मीकि संगठनों द्वारा आज अमृतसर बंद की कॉल की गई है।
इसी को लेकर भंडारी पुल को लोगों ने बंद कर रखा है। दुकानदारों ने भी घटना का विरोध करते हुए वॉल सिटी मार्केट बंद रखी है, हालांकि, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। दूसरी ओर इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’