
वॉशिंगटनः अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों को कोलंबिया ने देश में लाने का फैसला किया है। कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास में प्लेन भेजेगा। इससे पहले कोलंबिया ने अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों के देश में लैंड नहीं होने दिया था।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोलंबिया के खिलाफ 25% टैरिफ और प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। साथ ही अगले हफ्ते से 50% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी। ट्रम्प की कार्रवाई के जवाब में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया। साथ में अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में 25% की वृद्धि की घोषणा की।
इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर जैसी स्थिति बन गई। हालांकि बाद में कोलंबिया अपने फैसले से पीछे हट गया। राष्ट्रपति पेट्रो ने निर्वासित कोलंबियाई नागरिकों की सम्मानजनक वापसी का हवाला देते उन्हें वापस लाने के लिए राष्ट्रपति विमान भेजने का फैसला लिया।