जालंधरः एंटी पावर थेफ्ट की टीमें लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही है। टीम बड़े जुर्माने लगाकर बिजली चोरी होने से बचा रही है और जो व्यक्ति जुर्माना अदा नहीं कर रहा है उनको जेल भी भेजा जा रहा है। हाल ही में जुर्माना जमा न करने वाले एक व्यक्ति को टीम ने जेल भेजा था। अब हाल ही में फिर दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरों के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
एसएचओ सुखपालजीत सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों पर पावरकॉम ने 5.06 लाख रुपए जुर्माना लगाया था और करीब 25 हजार रुपए कंपाउंडिंग फीस जमा करवाने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने ही समय पर जुर्माना और कंपाउंडिंग फीस जमा नहीं करवाई। इनमें से एक आरोपी जमशेर खास निवासी लक्की जैन है। वह बार-बार कुंडी डालकर बिजली चोरी कर रहा था। पावरकॉम ने 3,34,298 रुपए जुर्माना लगाया और 8,195 रुपए कंपाउंडिंग फीस जमा करवाने के लिए कहा था।
दूसरा आरोपी पवन कुमार निवासी निजामुद्दीन को विभाग ने 1,72,325 रुपए जुर्माना और 15000 रुपए कंपाउंडिंग फीस जमा करवाने को कहा गया था। शुक्रवार को एसआई शिव कुमार, एएसआई दविंदर, एएसआई गुरमेल सिंह और कांस्टेबल कुलबीर पाल और सुखदेव सिंह ने रेड करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली की चोरी न की जाए नहीं तो ऐसी कार्रवाई होती ही रहेगी।