लुधियानाः चाईना डोर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन इस घातक डोर की चपेट में कई लोग आकर घायल हो रहे है और कई लोगों की मौतें हो रही है। वहीं ताजा मामला टिब्बा रोड़ के रहने वाला बच्चा इस घातक डोर की चपेट में आ गया। इस घटना में बच्चे का पैर पर गहरा घाव आ गया और हड्डी दिखने लगी।
जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ के पीजीआई में रैफर करने के लिए कह दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए घायल बच्चे के पिता मोहम्मद आदिल ने कहा कि बेटा सैलून से बाल कटवाकर घर आ रहा था तो चाईना डोर की चपेट में आने से उसका पैर बुरी तरह से कट गया। घायल बच्चे की पहचान 6 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में हुई है।
रहमान पहली कक्षा का छात्र है। पिता ने कहा कि वह लक्कड़ बाजार में सिलाई मशीन का काम करता हूं। इस दौरान सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जब पीजीआई में रैफर करने के लिए कहा तो आदिल ने डॉक्टर से निवेदन किया वह इतने पैसे कहां से लेकर आएंगा। जिसके बाद डॉक्टरों ने रिपोर्ट आने तक पीजीआईर रैफर करने का फैसला रोक लिया।