जालंधर,ENS : नई दाना मंडी से सटी सावन कॉलोनी के गेट के पास दो लुटेरे ऑटो ड्राइवर को निशाना बनाया। पीड़ित ड्राइवर की पहचान जज कुमार निवासी लम्मा पिंड के तौर पर हुई है। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने उससे 2 हजार रुपए की नगदी लूटकर ले गए। थाना-2 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित जज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे ऑटो चलाते हैं। मंगलवार रात दोआबा चौक के पास खड़े था। इसी दौरान दो युवक आए और बोले- हमने नई दाना मंडी जाना है। जब ऑटो दाना मंडी के सावन नगर के गेट के पास पहुंचा तो दोनों लुटेरों ने दातर निकाल कर उसकी गर्दन पर रख दिए।
जिसके बाद एक लुटेरे ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और पर्स से करीब 2 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर आरोपी की तलाश की जा रही है।