नोएडाः जिले के फेज-तीन थाना क्षेत्र के बसई गांव में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। किराए के कमरे में रहने वाले दो चचेरे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों भाई छोले-कुल्चे और पराठा बेचने का काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक, कापेंद्र (22) और शिवम (23) नाम के दोनों भाई बसई गांव में एक छोटे से कमरे में रहते थे। शुक्रवार रात उन्होंने मटर गैस पर उबालने के लिए रखी और आराम करने के लिए लेट गए। इसी दौरान उनकी आंख लग गई। सुबह करीब साढ़े 7 बजे पड़ोसी की बच्ची ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो उसने यह बात आसपास के लोगों को बताई। पड़ोसियों ने कमरे की ईंट निकालकर दरवाजा खोला तो दोनों भाई बेहोश पड़े मिले।
दोनों को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कमरे में वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी। मटर जलने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। यह जहरीली गैस सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंची और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।