मोगाः पंजाब में पिछले कई दिनों से कभी धुंध तो कभी हल्की धूप के बाद अब जिले में बीती रात पड़ी हल्की बारिश के कारण जहां सूखी सर्दी से राहत मिलेगी, वहीं मौसम भी साफ होने की संभावना है। वहीं बारिश के चलते हवा में ठिठुरन बढ़ गई है। किसानों के लिए यह बारिश अमृत के समान है क्योंकि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बन रही है। आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने पंजाब के 12 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला शामिल हैं।
वहीं मोगा जिले में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी और बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी जमा हुआ पड़ा है। दूसरी और लोगों ने बातचीत दौरान बताया कि इस बारिश से लोगों को काफी फायदा होगा। बारिश से जहां फसलों को फायदा मिलेगा वहीं इस बारिश से कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं।