अमृतसरः पंजाब में अपराध की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। लोगों के मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला अमृतसर के कश्मीर एवेन्यू से सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के कारण एक नौजवान के घर पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित नौजवान ने बताया कि उसका नाम राघव महाजन है और वह अमृतसर के कश्मीर एवेन्यू में रहता है और उसका दिल्ली में बिजनेस है और अमृतसर में भी उसका बिजनेस है और जब वह अमृतसर सिटी सेंटर में अपनी दुकान पर गया। वहां उसके 2 परिचितों ने लेबर को लेकर पुरानी रंजिश के तहत उस पर हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने बस स्टैंड पुलिस चौकी में दे दी है।
जिसके बाद वह अपने घर आ गया, लेकिन रात को उसके घर के बाहर खड़ी कार के ऊपर 3 लोगों ने हमला कर दिया।वहीं पीड़ित ने कहा कि मुझे संदेह है कि यह हमला मेरे परिचित अमित महाजन और रघु महाजन ने पुरानी दुश्मनी के तहत कराया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे घर के बाहर खड़ी इनोवा कार पर उन्होंने पथराव किया और उसके शीशे तोड़ दिए। पीड़ित का कहना है कि बाद में मुझे एक विदेशी नंबर से कॉल किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की मांग की है।
दूसरे ओर इस मामले को लेकर ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमा महाजन नाम की महिला की शिकायत मिली है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके घर के बाहर खड़ी कार को किसी ने तोड़ दिया है और वह जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।